डलमऊ 17 मार्च ।आटा चक्की की चपेट में आने से महिला को दर्दनाक मौत हो गयी, मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों वालों पर हत्या का आरोप लगाते शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवां गांव में चांदनी पत्नी शेखर सोनी (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में आटा चक्की की चपेट में आ गयी, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला के गले पर चोट के निशान व सिर के बाल भी गायब मिले, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि शव को कब्जे में लवकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।