प्राथमिकता के स्तर पर सभी वार्डो में कराये जायेंगे विकास कार्य- सोनमती चौधरी

बस्ती। शुक्रवार को नगर पंचायत गनेशपुर बोर्ड की पहली बैठक अध्यक्ष सोनमती चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत के समग्र विकास और आर्थिक स्थितियों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष सोनमती ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि वार्ड वार विकास की रूप रेखा बनाकर उसे क्रियान्वित कराया जायेगा। उन्होने सदस्यों से कहा कि वे अपने-अपने वार्डो की आवश्यकता से परिचित करा दें जिससे धन आवंटन के साथ उस दिशा में कार्य कराया जा सके। बैठक में आम सहमति से सड़क,नाला,नाली, खण्डजा,शुद्ध पेयजल व आवास आदि विन्दुओं पर चर्चा किया गया । अध्यक्ष सोनमती चौधरी व अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव व सभासदों की उपस्थिति में होने वाले विकास कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।सदस्यो ने सड़क,नाली, लाइट, आवास, व शुद्ध पेयजल व्यवस्था का प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष सोनमती चौधरी ने कहा कि नगर की साफ सफाई व्यवस्था व स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत गनेशपुर को एक आदर्श नगर पंचायत वनाने व अच्छा ग्रेड दिलाना प्राथमिकता है। बैठक में साफ सफाई बेहतर होने,कूड़े को डिब्बे में डालने,गीला व सूखा कचरा अलग अलग फेकने के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यो को जानकारी दी गयी। सदस्यों से आग्रह किया कि वे इसका व्यापक प्रचार प्रसार अपने वार्डो में करें। बैठक में मुख्य रूप से रेशमा देवी, सुनीता देवी ,मोहम्मद फारूक, निर्मला देवी ,मधु श्रीवास्तव, अंकित कुमार,ब्रम्हा प्रसाद, मोहम्मद फरहान, इंद्रजीत यादव, सुमन ,गणेश कुमार, शिव नारायन ,दुर्गेश,पूजा ,मोहम्मद मुख्तार ,लेखाकार दुर्गा प्रसाद चौधरी ,मोहम्मद आरिफ, रिंकू यादव ,सूरज चौधरी ,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *