बस्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे अभियान के तहत प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन 11 जून दिन सोमवार को सायं 5 बजे अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह निकट कचेहरी चौराहा में किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के संयोजक और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरे हुए हैं। इन 9 वर्षों में सरकार जनसेवा, सुशासन, विकास एवं गरीब कल्याण हेतु समर्पित रही है। सरकार की इन उपलब्धियों हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में एक कार्यक्रम प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन भी है जिसमें समाज के विभिन्न विधाओं में अपना योगदान कर चुके तथा समाज को अपने कुशल कौशल से दिशा दे रहे लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। पार्टी द्वारा बूथ से लेकर जनपद स्तर तक लोगों को इस सम्मेलन में जोड़ने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य किया गया है।