अच्छी सेहत के लिये अपनायें क्लींजिग थेरेपी- अशोक श्रीवास्तव

 

बस्ती – मालवीय रोड पर बीमा कार्यालय के निकट संचालित डीएम हेल्थ क्लब में आज योगा क्लास का उद्घाटन मॉडल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा आजकल लाइफस्टाइल से जुड़ी बामारियों की भरमार है। लोग अंग्रेजी दवाओं से छुटाकारा पाने के लिये प्राकृतिक चिकित्सा की ओर तेजी से भाग रहे हैं। ऐसे में योग और आयुर्वेद लोगों के लिये वरदान है। डीएम हेल्थ क्लब इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। यहां दर्जनों लोग रोजाना आकर न्यूट्रीशन और योगाभ्यास से अपना हेवी वेट और फैट कम कर रहे हैं। उन्होने क्लब के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव एव मैनेजर स्तुति सिंह सहित पूरी टीम को बधाइयां दी। अशोक श्रीवास्तव एवं स्तुति सिंह ने कहा 80 प्रतिशत न्यूट्रीशन और 20 प्रतिशत योगा, मतलब 100 प्रतिशत फिटनेस। उन्होने कहा समय समय पर हम अपने लीवर और किडनी को क्लींज करते रहें तो निरोगी काया पा सकते हैं। इस अवसर पर श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, शम्भूनाथ गुप्ता, मनोज कुमार यादव, संतकुमार नंदन, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *