कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परेवा में समाधान योजना के तहत चौपाल कार्यक्रम आयोजित

कुदरहा / बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परेवा के प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान योजना के तहत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी नें लोगों की समस्याएं सुनी। चौपाल में कुल तेरह मामला आया। चौपाल में खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने ग्रामीणों की समस्या सुन निस्तारित कराएं। उन्होंने ग्रामीणों से बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट 2018 से बंद चल रही है। जिन पात्रों की फीडिंग हो चुकी है आवास उन्हीं को मिल रहा हैं। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी गोरखनाथ यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास के पात्र लाभार्थियों की जांच कर पात्रों की सूची बना ले। जिससे साइड खुलते प्राथमिकता के आधार पर इनके नामों को फीडिंग कराया जा सके। गांव के प्रमोद कुमार ने मनरेगा योजना के तहत कार्य मांगा जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में कल से इहें काम दिया जाए। गांव के शैलेंद्र कुमार ने पंचायत सहायक की तैनाती करने का मामला उठाया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि मामला मेरे जानकारी में नही है पता कर शीघ्र तैनाती करायी जाएगी। वही पेंशन, शौचलय का भी मामला छाया रहा। बाल विकास पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित तमाम विभागों का स्टाल लगा रहा। चौपाल में मनोज चतुर्वेदी, प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फ़जील खान, क्षितिज वर्मा, सचिव गोरखनाथ यादव, रंजना राज, विनोदा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *