प्रयागराज(आरएनएस)। मऊआइमा से अपनी भाभी के साथ सिविल लाइंस घूमने आई एक युवती रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गई। युवती की भाभी ने सिविल लाइंस में अपहरण का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भागी थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है।
मऊआइमा की युवती अपनी ननद के साथ दवा लेने सिविल लाइंस आई थी। युवती ने अपनी भाभी से कहा कि वह मंदिर घूम कर आती है। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। इस बीच एक अंजान नंबर से कॉल करके एक युवक ने कहा कि युवती उसके पास है। उसने होलागढ़ मिलने के लिए बुलाया। परेशान महिला ने सिविल लाइंस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि उसका मेडिकल और बयान के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।