बस्ती10 मार्च। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना पुलिस में सुनवाई न होने पर अधिकारियों के सामने ही एक युवती ने अपने साथ लाई जहर की पुड़िया खा ली। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का दावा है कि युवती ड्रामेबाज है। उसने किसी जहर की पुड़िया नहीं बल्कि कुछ और पदार्थ खाई ली थी। फिलहाल कलवारी पुलिस ने आरोपी पर युवती के अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। युवक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला व आरोपी पुरुष बालिग हैं। दोनो एक ही गांव के रहने वाले है। एसओ ने कहा कि युवती का मेडिकोलीगल भी कराया जाएगा। जरूरत के मुताबिक क्राइम की धाराओ में बढोत्तरी कर दी जाएगी। बताया कि शनिवार को नायब तहसीलदार स्वाती सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस पर सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान युवती व उसका कथित प्रेमी थाने पर पहुंचे। युवती अपने कथित प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। युवक ने साफतौर पर इंकार कर दिया तो युवती अपने पास से एक पुड़िया निकाली और कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है, वह जहर खा रही है। बातों ही बातों में महिला ने पुड़िया में रखा पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में पुलिस ने तत्काल महिला को सीएचसी भेजा गया है युवती की स्थितिसामान्य है।