अनुराग लक्ष्य, 10 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
यूं तो मुंबई में नशे के कारोबारियों पर मुंबई पुलिस की हमेशा पैनी नज़र रहती है, लेकिन नशे के कारोबारियों ने फिर भी अपना नेटवर्क तो चलाते ही रहते हैं। लेकिन पंछी कभी न कभी तो जाल में फस ही जाता है।
इसी क्रम में मीरा भयंदर की नवघर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चंदनसर इलाके से एस टी एफ की टीम ने लाखों रुपए का गांजा बरामद किया। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक ने अपना नाम दीपक चौरसिया बताया। आरोपी दीपक से एक मोबाइल और आठ किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 1,60,000 हज़ार रुपए आंकी जा रही है।