बस्ती – जिला बस्ती के थानाध्यक्ष लालगंज श्री जितेंन्द्र सिंह द्वारा म0का0 बंदना पासवान, म0का0 कल्पना रावत ,म0का0 अंजू राजभर व का0 रजनीश यादव के साथ पू0मा0 विद्यालय चंगेरवा (यादव पुरवा) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चौपाल लगाया गया जिसमें महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी बालिकाओं और महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया गया कि घरेलू हिंसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए अपने शुभचितकों को जरूर बताएं। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हों वह थाना पर बने महिला हेल्पडेस्क पर महिला कांस्टेबल से अपनी समस्या कहें। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें।पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।अपराध पर अंकुश के लिए जरूरी है कि छोटी-छोटी घटनाओं को नजर अंदाज न करें। कोई भी स्थिति हो तो अपने स्वजन को इसकी सूचना अवश्य दें। जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लें।बच्चियों अथवा महिलाओं के साथ अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देकर पुलिस से सहायता लेनी चाहिए। कार्यक्रम में हेल्प लाइन 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन तथा थाने का सीयूजी नंबर की जानकारी दे गयी ।