इंदौर,2 मार्च मध्य प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है डॉक्टर का नाम लेकर ठगोरे ने ज्वेलर्स के कर्मचारी को बुलाया और कहा कि मैं डॉक्टर बोल रहा हूँ। मुझे सोने की चेन चाहिए। जैसे ही ज्वेलर्स का कर्मचारी वहां पहुंचा ठगोरा चेन लेकर भाग गया। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस अस्पताल और आसपास के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। एमजी रोड पुलिस के मुताबिक शक्कर बाजार में श्रीजी ज्वेलर्स के सेल्समैन श्रीराम बागवान के साथ ठगी हुई। उसने बताया कि बुधवार दोपहर उसके मालिक शिवराज नीमा के पास एक कॉल आया। कॉल पर बात करने वाले ने बताया कि वह अर्पण अस्पताल से डॉक्टर जैन बोल रहे हैं। उन्हें दस से 12 ग्राम वजनी सोने की एक चेन चाहिए। अर्जेंट में एक पार्टी में जाना है। अगर चेन पसंद नहीं आई तो वापस कर देंगे। इस दौरान मालिक ने बात करके श्रीराम को अर्पण अस्पताल 12 ग्राम की चेन लेकर भेजा। जब सेलसमैन अस्पताल के अंदर पहुंचा तो वहां रिसेप्शन पर मनोज और अनिता नाम की महिला के बारे में जानकारी मांगी।