बस्ती 5 जून। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपड़ कर हर्दिया स्थित वृद्वाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष के डा. वी. के. वर्मा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं जन जन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना नितांत आवश्यक है। इसके लिए क्लब लगातार पौधरोपड ़ करता रहता है। कहा कि पौधरोपड से ज्यादा आवश्यक है कि पौधो का संरक्षण किया जाय। जिसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 60 मरीजो का रक्तचाप, मधुमेह, सहित अन्य जांच कर उन्हे दवा,खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रोटेरियन किशन गोयल, विनय कुमार मौर्या,डा. श्याम लाल चौधरी,एवं दीन बन्धु उपाध्याय,अमरेश चौधरी,संदीप कुमार ,विनोद कुमार, संतोष वर्मा, डा. सुभाष वर्मा, आदि मौजूद रहे।