बस्ती 5 जून। पुरानी बस्ती थाना क्षेंत्र के पाण्डेय बाजार डुमरियागंज रोड निवासी पदमावती देवी पत्नी स्व. मोहन लाल जायसवाल ने कुछ लोगो पर राम जानकी मन्दिर कोे जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री को भेजे गये षिकायती प्रार्थना पत्र में पदमावती ने कहा है कि वह पाण्डेय बाजार बांसी रोड स्थित पारिवारिक मन्दिर जिसमें राम जानकी लक्ष्मण, दुर्गा एवं शंकर जी की अष्टधातु की बेषकीमती मूर्तिया स्थापित है। उसकी वह सर्वराकार है। मंदिर में परिवार के लोगो के अलावा आम जनमानस द्वारा भी पूजा पाठ किया जाता है। पत्र मे आरोप लगाते हुए कहा है कि पाण्डेय बाजार निवासी मयंक गाडिया, सुनील जायसवाल दुबौलिया थाना क्षेत्र के पकडी चौहान निवासी अषोक सिंह आदि की मंदिर की जमीन पर बुरी नजर है। वह मंदिर और उसकी जमीन को अवैध रूप से कब्जा करना चाहते है 4 जून को आरोपियो ने जेसीवी लगाकर मंदिर को ध्वस्त कर दिया उसमें स्थापित मूर्तियांे को गायब कर दिया, उसे लेकर आम जन मानस में आक्रोष है। पत्र में पदमावती देवी ने कहा है किं मदिर का मुकदमा सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां राम जानकी मदिर बनाम मयंक गाडिया आदि विचाराधीन है। मंदिर को ध्वस्त किये जाने का विरोध करने पर आरोपियो ने जान से मारने की धमकी दी है। जब उनका पुत्र आन्जनेय जायसवाल सहित कुछ अन्य लोग पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष से मिलकर षिकायत की तो उन्होने कहा कि हमको मंदिर गिरने की कोई जानकारी नही है।
पदमावती देवी ने रामजानकी मदिर को ध्वस्त करने के मामले में आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई किये जाने और परिवार के जान माल के सुरक्षा का गुहार लगाया है।