बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गडहा गौतम गांव के पास हाईवे पर आज सुबह भोर में 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, प्रयागराज से सिद्धार्थनगर जा रही रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक गिट्टी लगी ट्रक में घुस गई। हादसे के समय बस में सभी यात्री सो रहे थे ऐसे में एकाएक जब जोर का झटका लगा तो बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई तथा दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक यात्री को मृत घोषित कर दिया बाकी का इलाज चल रहा है। मृतक सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी घायलों तथा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।