बस्ती22 फरवरी उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले में बस्ती पुलिस द्वारा निरंतर अपराध को रोकने के लिए कार्रवाई कीजा रही हैें इसी क्रम में कई स्थानों पर धमकी मारपीट के मामले प्रकाश में आए हैं पुलिस ने केस दर्ज कर 25 व्यक्तियों पर कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के महरीखांवा मोहल्ले में किराए पर रह रही उन्नाव जिले की बांगरमऊ थानांतर्गत मदारनागर निवासनी चांदनी को दीपक, कृष्णा व अन्नू ने मिल कर पिटाई कर दी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ही कंपनीबाग में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सिकटा निवासी दलित संदीप कुमार को रुधौली क्षेत्र के ठोठिया निवासी अजय यादव समेत आठ व्यक्तियों ने लोहे के राड से हमला कर घायल कर दिया। पुरानी बस्ती क्षेत्र के सुर्तीहट्टा निवासी जमील को रसूलपुर निवासी शारूक, बबुल्ला, राजा व सलमान ने मिल कर पिटाई कर दी। परसरामपुर क्षेत्र के धरमपुर गांव में तबरुसुमनिशा को गांव के ही कमालुद्दीन, मजिबुल, तरमुन व जैयबुन ने मारपीट कर घायल कर दिया। सोनहा थाना क्षेत्र के भैसहिया खुर्द बुजुर्ग गांव में परशुराम को गांव के ही बलिराम, मूलचंद, विमलावती व अनामिका ने मिल कर पिटाई कर दी। मुण्डेरवा थानांतर्गत छितौनी गांव निवासी शर्मिला को गांव का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने मुकदमादर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।