बस्ती 7 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के अलग-अलग हुईं घटनाओं में बस्ती पुलिस ने सोलह लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंडेरवा गांव में धमकी देकर मारपीट व महिला के साथ छेड़खानी करने की घटना सामने आई है। पीड़िता के घर में घुस कर उसके गांव के ही अनिल चौधरी, मनोज कुमार, राजकुमार, रामनगीना, बैजनाथ, राजू कनौजिया, हरीश व ग्राम प्रधान लालजी ने मारापीटा, छेड़खानी की और घर में तोड़फोड़ कर संपत्ति का भी नुकसान किया। कोतवाली पुलिस ने दर्ज केस के आधार पर मामले की छानबीन शुरु कर दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपेलवा मोहल्ले में दुकानदार धर्मेन्द्र कुमार को पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के ही हीरा, श्रवण, दीपक, रोहित व अविनाश ने मिल कर पिटाई कर दी। नगर थाना क्षेत्र के भईसबरहा गांव में झाड़ू लगाने की बात को लेकर छांगुर प्रसाद की बेटी की गांव के ही संदीप ने धमकी देकर पिटाई कर दी जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।