बस्ती – रविवार को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्र पंचम की बहादुरपुर पोखरनी बक्सर तथा नगर बाजार शाखों द्वारा स्वयं सहायता समूह पत्रावलियों के ऋण वितरण को विस्तार देने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। बहादुरपुर शाखा से सम्बद्ध 30 समूहों की 150 महिलाएं, पोखरनी शाखा से सम्बद्ध 12 समूहों की 60 महिलाएं, बक्सर शाखा से 15 समूहों की 120 महिलाएं उपस्थित रही। शिविर में 264 पत्रावलियां रुपया 584 लाख की जमा की गई तथा 74 पत्रावलियां रुपया 444 लाख की स्वीकृति की गई । शिविर की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक स्थानीय प्रधान कार्यालय लखनऊ की उप महा प्रबंधक (कृषि) श्रीमती गुरप्रीत कौर ने किया , इस अवसर पर श्री मोहम्मद मुस्तफा यू पी एस आर एल एम, श्रीमती आशा देवी (डी सी),श्री चंदन कुमार सिंह, यू पी एन आर एल एम , श्री संजय उपाध्याय मुख्य प्रबंधक क्रेडिट एन सी ए , श्री अवधेश श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक (डी ), श्रीमती आरती सिंह , मु प्र आर ए सी सी, श्री मनीष वर्मा प्रबंधक (एम पी ए), श्री पंकज वर्मा प्रबंधक श्री नेमीश यादव उप प्रबंधक आर बी ओ, धर्मेंद्र सिंह शाखा प्रबंधक, पोखरनी शाखा, श्री जितेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक बक्सर शाखा, श्री सुशील कुमार उप प्रबंधक श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह शाखा प्रबंधक बहादुरपुर शाखा उपस्थित रहे।