बस्ती – आज दिनांक 05.02.2024 को श्री रामसागर गौड़ पुत्र स्व0 रामधनी निवासी स्टेडियम गेट नं0 1 सिविल लाईन थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि मै रोजाना कि भाँति टेम्पू लेकर जा रहा था कि देखा की मेरे घर के पीछे स्थित बरगद के पेड़ के बगल में बने बाउन्ड्रीवाल के गेट के सामने एक व्यक्ति गिरा पड़ा था जिसके पास जाकर देखा गया तो वह मरा पड़ा है इस सूचना थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। शव कि पहचान कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधीकारी सदर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। हुलिया शव – सावला रंग , आख कान नाक औसत , हल्की दाढ़ी रखे हुए , कद करीब 5 फीट ,उम्र करीब 50 वर्ष
पहनावा – 1. हाफ स्वेटर , 2. पीला फुल आस्तीन शर्ट , 3. चाकलेटी कलर इनर , 4. अडरवियर चाकलेटी , 5. कमर में कसा धागा
चोट विवरण – 1. बाये तरफ माथे पर लगभग 1 इंच चोट , 2. दाहिने तरफ माथे पर दो कट के निशान 3. नाक से खून आ रहा है , 4. दाहिने बाये गाल पर आंख के नीचे कट का निशान