बनकटी / बस्ती – सी डी ए एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल, चंद्रनगर(मथौली), नगर पंचायत-बनकटी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद
प्रतियोगिता का समापन दिवस धूमधाम से मनाया गया।
सी डी ए एकेडमी मथौली बनकटी बस्ती में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 2 फरवरी से 4 फरवरी 2024 किया गया आज जिसके समापन अवसर के खेलों का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि एस डी एम बस्ती सदर श्री गुलाबचंद जी व मुख्य अतिथि बस्ती के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्र जी ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री अरविंद पाल एवं प्रबंध निदेशक डॉ॰ अरुणा सिंह पाल ने श्री विवेकानंद मिश्र जी एवं एस डी एम बस्ती सदर श्री गुलाबचंद जी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय में विभिन्न खेलों का आयोजन जिसमें मुख्य रूप से डंबल एक्सरसाइज, लयबद्ध योगा,100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर ,800 मीटर, 1600 मीटर ,3000 मीटर रेस बालक एवं बालिका वर्ग, जूनियर एवं सीनियर वर्ग, रिले रेस, हर्डल रेस, म्युजिकल चेयर , व नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच सेक रेस , फ्राग जंप ,लेमन रेस, कबड्डी जूनियर और सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग, वालीबाल सीनियर बालक और बालिका वर्ग, शाटपुट जूनियर और सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग, ऊंची कूद और लम्बी कूद, बास्केटबॉल सीनियर बालिका वर्ग, 800 मीटर, 1600 मीटर फाइनल रेस बालक एवं बालिका वर्ग, लेजियम आदि का आयोजन किया गया। प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में शिवांश, साक्षी, साहिल, आकांक्षा, अनुष्का, मुस्कान, काजल शर्मा, चंद्रकला, अमन यादव , तौकीर खान, सिद्धि, तृष्णा, आंशी पाल ,प्रीतम, सुशांत ,यजत,अभय चौधरी आदि रहे। श्री विवेकानंद मिश्र जी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं उनके उज्ज्वल भविष्य की किया एवं बस्ती सदर एसडीएम श्री गुलाबचंद जी बच्चों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें जीवन ऊंचा स्थान हासिल करने की प्रेरणा के साथ साथ विभिन्न खेलों में जीत हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया। खेलों में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों मे आंशी पाल, आकांक्षा पाल ,निधि सिंह, स्वर्णिमा, अंशिका, श्रेयसी, सिद्धि आस्था, सृष्टि, खुशी एवं रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल किया। साहिल यादव ने एथलीट ऑफ द ईयर और हाउस ऑफ द ईयर का पुरस्कार ग्रीनहाउस ने अपने नाम किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण रोली शुक्ला, रविप्रकाश पांडेय, धर्मेंद्र यादव नीतू सिंह, श्रुति त्रिपाठी ,सविता यादव, आयुषी सिंह, प्रगति श्रीवास्तव, दीपक जयसवाल, सतीश पाल आदि सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।