आयुष मंत्रालय के सलाहकार रहे नौतनवा के ईसुर्रहमान उर्फ चांद को दी गई श्रद्धांजलि 

नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) नौतनवा नगर के बाईपास पर स्थित एक स्कूल में आज आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार रहे केंद्रीय यूनानी अनुसंधान परिषद के निदेशक और यूनानी दिव्या कॉलेज दिल्ली के एचडी रहे प्रोफेसर राईसुर रहमान उर्फ चांद भाई जान निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके छोटे भाईयो के ध्दारा किया गया। इस दौरान सबका इस्तेगबाल प्रोफेसर चांद के भाई सूरज खान और महफूजुर रहमान उर्फ पप्पू ने किया। इस दौरान नौतनवा में उनके अजिज वकारिब और चाहने वालों ने उनके साथ बीते यादव को साझा कर उन्हें याद किया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके बचपन के दोस्त अनिल चुकानी ने जगदीप सिंह के गजल गाकर माहौल को गमगीन और हृद्यविदारक बना दिया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन नेता वसीम खान ने किया। सभा में पहुंचे लोगों ने मंच पर अपने-अपने विचारों से सभा मे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान मुख्य रूप से नेपाल के पूर्व सांसद आदित्य कशोधन पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान डॉक्टर संजय सिंह मौलाना बरकत हुसैन मिस्बाही अनिल चोखानी मोहम्मद शाहिद अशरफी प्रमोद सुखानी प्रकाश श्रीवास्तव प्यारे मियां आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *