बस्ती-4 फरवरी सीओ की गाड़ी अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई गई ,सीओ जितेंद्र सिंह की तैनाती तमकुही नगर में है,सीओ के साथ 2 सिपाही भी थे दोनों सिपाही घायल हो गए हैं गाड़ी को किनारे करवा NH 28 को खाली कराया गया, यह घटना मुंडेरवा क्षेत्र के नरियाव गांव के पास NH 28 में हुई है।
घायल दिव्यमान यादव (27) और गनर कांस्टेबल गुलाम अफसर अंसारी (35) को सूचना पाकर मौके पर खजौला चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल खतरे से बाहर हैं और सीओ मामूली चोट आई है