रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
वार्षिकोत्सव समारोह में सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा दिखाई जाएगी भारत के परंपराओं की झांकियां।
गुड लक पार्टी में सीनरी छात्र जूनियर छात्रों में बोर्ड की परीक्षा को लेकर भरेंगे ऊर्जा
6और 7फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम*
*संतकबीरनगर* जैसे कि आपको पता है कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद द्वारा निरंतर बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं शारीरिक और मानसिक विकास के लिए,तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,उसी क्रम में गुड लक पार्टी और फेयरवेल कार्यक्रम के आयोजन को लेकर, सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्रों द्वारा,6और 7 फरवरी को धूमधाम से वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसको लेकर दो दिनों से स्कूल की छात्र छात्राओं ने स्कूल में ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए तैयारियां तेज कर दी है। फेयरवेल एवं वार्षिक उत्सव में सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा भारत देश के कई राज्यों की सभ्यताओं को दर्शाया जाएगा।
अभ्यास कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विविध प्रस्तुति करते हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
आपको बता दें कि सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में फेयरवेल पार्टी और गुडलक कार्यक्रम का आयोजन होना है, वही कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिख रहे हैं जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को लेकर अभ्यास करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। विद्यालय के एमडी डॉ उदय ने बताया कि विद्यालय में 6 फरवरी को गुड लक पार्टी मनाई जाएगी और 7 फरवरी को भव्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अपील की है कि वह कार्यक्रम में पहुंचकर अपने बच्चों की प्रस्तुति देख उनका हौसला अफजाई करने कार्यक्रम में जरूर पहुंचे।