पत्रकारों का उत्पीड़न नही किया जाएगा बर्दाश्त : लोकेश मिश्रा

पत्रकार से हुई मारपीट के मामले में इंडियन प्रेस काउंसिल के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर जताया विरोध, मुकदमा दर्ज।

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

कुंडा /  प्रतापगढ़ : मानिकपुर के शाहाबाद उत्तरी निवासी सुजीत मिश्रा एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार व इंडियन प्रेस काउंसिल के सदस्य है। बीते 24 जनवरी को वह घर पर मौजूद थे तभी जमीन के विवाद में पड़ोस के दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मार पीट की थी । मामले में सुजीत ने पीतंबर यादव, दशरथ यादव, प्रमोद कुमार व प्रदीप कुमार के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था । मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित पत्रकार सुजीत मिश्रा को धमकी देने लगे थे । 30 जनवरी को सुजीत मानिकपुर चौराहे से घर की तरफ जा रहे थे तभी हामिदशाह दरगाह के समीप उक्त दबंगों ने पत्रकार सुजीत को रोक कर हमला कर दिया । यही नही हमलावरों ने गले से सोने की चैन भी छीन ली । शोर सुनकर जब आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले । मामले की सूचना सुजीत ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की । इसकी जानकारी जब इंडियन प्रेस काउंसिल के पदाधिकारियों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया । इंडियन प्रेस काउंसिल के संस्थापक वीसी मिश्रा के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा व महामंत्री शिवराम गिरि की अगुवाई में अजय मिश्रा, कुलदीप कुमार, दिलीप साहू, डीएन मिश्रा, अंकुश यादव, दिनेश पाल, संदीप साहू, राहुल यादव, सुभाष सोनकर समेत दर्जनों पदाधिकारी मानिकपुर थाने पहुंच गए और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की । जिस पर थानाध्यक्ष जयचंद्र भारती ने आरोपित पीतंबर यादव, दशरथ यादव, प्रमोद कुमार के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट व छिनैती समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया । जिसके बाद पत्रकारों का गुस्सा शांत हुआ । तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने कहाकि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अगर किसी पत्रकार के साथ उत्पीड़न होता है तो इंडियन प्रेस काउंसिल उसके न्याय और सम्मान के लिए हर स्तर से लड़ाई लड़ेगा । हमारा हर एक पत्रकार सम्मानीय है उसके साथ हुई उत्पीड़न की घटना बहुत ही निंदनीय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *