डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

गुडवर्क के लिए तीन प्रभारी चिकित्साधिकारियों को मिला प्रशस्ति पत्र

बहराइच 28 जनवरी। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शनिवार को देर २ााम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रमों उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी कैसरगंज डॉ. एन.के. सिंह, फखरपुर के डॉ. नरेन्द्र सिंह, तेजवापुर के डॉ. अभिषेक अग्निहोत्री, सीएचसी फखरपुर के बीसीपीएम शकील अहमद सिद्दीकी व बी.ए.एम. रमाकान्त पाठक को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह को निर्देश दिया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों सम्मानित किये जाने के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति उदासीन कार्मिकों को चिन्हित कर उन्हें दण्डित भी किया जाय।

कम्युनिटी प्रॉसेस अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि मानक के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय साथ ही सीएचओ की उपस्थिति भी सुनिश्चित करायी जाय। नियमित टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि टीकाकरण सत्रों पर लॉजिस्टिक व दवा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए लक्षित वर्ग गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, 0 से 05 वर्ष के बच्चों, किशोरियों, योग्य दम्पत्तियों को शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाय। साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी स्वयं रूचि लेते हुए दम्पत्तियों को परिवार को सीमित रखने के लिए प्रेरित करें।

मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि नवजात शिशुओं का शत-प्रतिशत जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाय। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि आर.बी.एस.के. टीमों द्वारा नियमित रूप से विद्यालय एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार चश्मा इत्यादि का वितरण कराएं। इसी प्रकार बैठक में अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक का संचालन सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. पाण्डेय, डीपीएम सरजू खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी सहित अन्य अधिकारी, एमओआईसी व सीडीपीओ मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *