‘एक शाम : श्री राम लला के नाम’ – संपन्न हुआ भव्य आयोजन 

नई दिल्ली::22 जनवरी लक्ष्मीनगर, नई दिल्ली में डॉ.संतोष कुमारी ‘संप्रीति’ द्वारा संस्थापित एवं संचालित ‘साहित्य सृजन कुटुंब’ के बैनर तले ‘एक शाम : श्रीराम लला के नाम ‘ काव्य पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन पूरी तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम सूर्यकुल भूषण भगवान श्रीराम को समर्पित रहा।

डॉ. ‘संप्रीति’ द्वारा कार्यक्रम की उद्घोषणा करते ही पूरा सभागार करतल ध्वनि से गूँज उठा ।इसके बाद ‘संप्रीति’ जी के साथ मुख्य अतिथियों ने ज्ञान-प्रकाश प्रसारार्थ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके लोकमंगल की कामना की। यह दृश्य सचमुच में भौतिक जगत में आध्यात्मिकता का बोध करा रहा था। इस काव्यपाठ प्रतियोगिता में उस्ताद शायर शैदा अमरोही ,वरिष्ठ साहित्यकार अनिल मीत और डॉ०सैयद नज़्म इक़बाल ने निर्णायक का दायित्व निभाया । देश के नामचीन कवियों, कवियत्रियों, शायरों ,गज़लकारों एवं गीतकारों — आमंत्रित कविवृन्द – विजय शिकन,अनाम , आलोक,डॉ०सत्यम भास्कर,कमल पुंडीर , सरफ़राज़ अहमद फ़राज़,दिनेश तिवारी भूपेश प्रताप सिंह,राजेश श्रीवास्तव,गोल्डी गीतकार,चंचल हरेंद्र वशिष्ट,निधि भार्गव मानवी,रवींद्र भूषण ने भक्ति से ओत-प्रोत रसपूरित भगवत गीतों से सभी को भाव- विभोर कर दिया। विशुद्ध साहित्य के प्रति समर्पित साहित्य साधकों ने सामाजिक उन्नयन,विश्वबंधुत्व एवं लोक कल्याण के निमित्त सर्व धर्म समभाव की भावना के विकास को मानवता की रक्षा के लिए आवश्यक माना। श्रीमती उषा राज श्रीवास्तव को प्रथम, श्रीमती वंदना चौधरी को द्वितीय एवं दिनेश तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । उन्हें नक़द राशि और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया ।इसके बाद आमंत्रित साहित्य मनीषियों को भी सम्मानित किया गया। उस्ताद शायर जनाब शैदा अमरोही जी को डॉ० संतोष कुमारी ‘संप्रीति’ ने विधिवत रूप अपना उस्ताद मानकर आशीर्वाद लिया ।कार्यक्रम के अंत में डॉ.संतोष कुमारी ‘संप्रीति’ जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *