बस्ती 20 जनवरी अनहोनी को भला कौन टाल सकता है ,दाह संस्कार से वापस लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली एक गाड़ी को ओबरटेक करने के फिराक में अनियंत्रित होकर पलट गई वहीं पर सड़क के किनारे खड़ी 15 वर्षीय अंतिमा यादव ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और घायल हो गई चिकित्सकों के पास ले जाते समय उसकी मौत हो गई ,वहीं दूसरी ओर ट्रॉली पर सवार अर्खापुर के निवासी राम प्रताप भी घायल हो गए उन्हें भी जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सा के दौरान उनकी मौत हो गई यह पूरी घटना दुबौलिया थाना क्षेत्र के उनके मार्ग पर भिवरा गांव के पास की है बस्ती जिले की है पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। र