आज दिनांक 20.01.2024 को श्री हरीश द्विवेदी जी मा0 सांसद, बस्ती द्वारा, ’’उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम’’ योजनान्तर्गत आयोजित एक विशाल रोड शो(रैली)े को कलेक्ट्रेट सभागार, बस्ती से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कृषि भवन पर समाप्त हुयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 सांसद जी ने कहा कि विभिन्न मोटे अनाज (श्रीअन्न) जैसे-ज्वार, बाजरा, रागी(मड़ुवा),सांवा,कोदो के उपयोग करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य में बृद्धि होती है तथा परम्परागत फसलों के अपेक्षा मोटे अनाज में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं। जिलाधिकारी महोदय, बस्ती एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय, बस्ती द्वारा अपने संदेश के माध्यम श्रीअन्न के प्रयोग को बढ़ावा दने हेतु प्रेरित किया एवं कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामना दी।