बस्ती 20 जनवरी , शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र को भरे जाने के संबंध में श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन/नवीनीकरण हेतु जागरूकता शिविर लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा सदर तहसील के अंतर्गत कुल 22 निर्माण श्रमिकों को रु० 1325234/- का हितलाभ श्रम विभाग द्वारा संचालित निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यागंता सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त बृजमोहन शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार दूबे, नागेन्द्र त्रिपाठी, इकबाल अहमद तथा श्रम विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
———–