बस्ती । शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के साथ संघ के नव मनोनीत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, रीता शुक्ला ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी से मिलकर उनसे शिक्षकों के चयन वेतनमान, अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों के वेतन भुगतान, निलम्बित शिक्षकों की बहाली, रोके गये वेतन के भुगतान के साथ ही अन्य समस्याओं के प्रभावी निस्तारण का आग्रह किया। शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि चयन वेतनमान, पदोन्नति का प्रभावी निस्तारण कराया जाय। बीएसए ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा।
इसके पूर्व दुबौलिया बी.आर.सी. पर जिला संगठन के निर्देश पर आयोजित बैठक में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एन.जे.सी.ए.’ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर किये जा रहे आन्दोलनों में बढ चढकर हिस्सा लेने की रूप रेखा पर विचार किया गया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि फरवरी माह में महाहड़ताल संभावित है। इसमें शिक्षक पूरा जोर लगा देंगे। पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों के बुढापे की लाठी है। यह एकजुटता से ही हासिल होगा। बैठक में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन के मजबूती पर जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, संगठन मंत्री अवनीश तिवारी, व्लाक अध्यक्ष रामपाल वर्मा, मंत्री त्रिलोकीनाथ, विनय कुमार, सतीश कुमार भारती, अभिषेक वर्मा, प्रवीण कुमार, पारसनाथ, पंकज वर्मा, ज्ञानोदय कुमार पाण्डेय, अश्विनी कुमार, समीर विक्रम सिंह, आनन्द गौतम, जितेन्द्र बहादुर, सन्तोष, राजेश कुमार, लल्लनचंद त्रिपाठी, संदीप कुमार, राजेश, श्रवण कुमार के साथ ही अनेक संघ पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।