बस्ती19 जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दो स्थानों पर आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की हुई घटनाओं में पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में विवाहिता श्रद्धा पाण्डेय को उनके ही ससुराल वालों ने पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर देकर पति अनिल चौबे,उर्फ धनन्जय, सससुर शास्त्री चौबे, सास विद्यावती चौबे, ननद सुमन चौबे व जेठानी वन्दना चौबे पर दहेज के बाकी ढाई लाख व बाइक नहीं देने पर पिटाई करने का केस दर्ज कराया है। परसरामपुर थाना क्षेत्र के नागपुर गांव में पानी गिराने की बात को लेकर शांति देवी की रजनीश व मनीष उर्फ विधायक ने पिटाई कर दी।