बस्ती19 जनवरी जिला प्रशासन श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अत्यंत सतर्कता बरत रहा हैअयोध्या-बस्ती फोरलेन पर 21 जनवरी को यातायात व्यवस्था बदल जाएगी। रविवार की सुबह आठ बजे से लेकर अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम समाप्त होने तक हाईवे सील रहेगा। यह जानकारी पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने दी। बताया कि बस्ती से लखनऊ जाने के लिए रूट डायवर्जन कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। बड़े वाहन ट्रक आदि के मार्ग को 14 जनवरी से ही डायवर्ट कर दिया गया है। अब छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन रविवार से बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या हाईवे पर पुलिस अभी से ही पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रैफिक में 21 तारीख से कई मार्गों में व्यापक बदलाव किया गया है। इस दौरान अयोध्या जाने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगी। केवल प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित अतिथियों और पास धारक को ही अयोध्या जाने दिया जाएगा। इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।