आज दिनांक 17.01.2024 को शाम समय करीब 05:45 बजे को थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक पिकअप ( वाहन संख्या UP53 ET 1893) बांस बल्ली लादकर कोठा खजनी जनपद गोरखपुर से अयोध्या जा रहे थे, जो बड़ेवन से आगे पटवा धर्म कांटा के पास पहुंचे कि अचानक चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर उपरोक्त पिकअप पलट गई, जिससे 07 व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें 1- राजू गुप्ता सरैया थाना खजनी गोरखपुर, 2- शिवकरन विश्वकर्मा निवासी को कोठा थाना खजाने गोरखपुर का जिला अस्पताल बस्ती में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई तथा 1-चंद्रकेश पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी सरैया 2- सचिन पुत्र दुर्गेश चौहान, 3- रामराज पुत्र श्री राम, 4 बेचू पुत्र परदेसी निवासीगण सरैया थाना खजनी जनपद गोरखपुर, 5. राजेश मिश्रा पुत्र तारकेश्वर मिश्रा निवासी कोठा थाना खजनी घायल हैं, जिनकी स्थिति सामान्य है। घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर मौजूद हैं। मौके पर शांति/कानून/ यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू है।