ग्राम पंचायत रायपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में माननीय केंद्रीय मंत्री जी द्वारा किया गया प्रतिभाग

अम्बेडकरनगर 17 जनवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों तथा नगर निकायों में निरंतर चल रही है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड टांडा के ग्राम रायपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिलाधिकारी टांडा, जिला विकास अधिकारी,भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण/ अधिकारी गण इस अवसर पर उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मंत्री जी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पीएम आवास का चाभी वितरण, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, बच्चों को निपुण भारत के तहत प्रमाण पत्र, उज्जवला गैस कनेक्शन प्रमाणपत्र तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। तथा इसी ग्राम पंचायत के दो बच्चों को स्वस्थ बालक होने का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी से विकसित भारत का शपथ दिलाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।

इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र वंचित व्यक्तियों को दिलाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों से पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन, पेंशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी लिया। सभी द्वारा सकारात्मक उत्तर दिया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी तथा वहां आए हुए सम्मानित नागरिकों का उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम जनपद अंबेडकर नगर के विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम पंचायतो में आयोजित की गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, वंचित लाभार्थियों, खास तौर से असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *