बस्ती – भारतीय स्टेट बैंक जनपद बस्ती की शाखा बनकटी में शाखा प्रबंधक पी के वैश्य,मुंडेरवा में शाखा प्रबंधक ईश्वर दयाल,कप्तानगंज में शाखा प्रबंधक अविनाश शुक्ला , वाल्टरगंज में शाखा प्रबंधक विभाकर सिंह,रूधौली में शाखा प्रबंधक जय गम अब्बास,और भारतीय स्टेट बैंक कोर्ट एरिया शाखा में शाखा प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव द्वारा आज अपने अपने ब्रांच में और शाखा के आस पास निराश्रित और निः सहाय गरीबों को बढ़ती सर्दी को देखते हुए कंबल वितरित किया गया, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष रंजन ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का प्रयास है कि सर्दी के मौसम में समाज के निराश्रित व्यक्तियों की सहायता समाज कल्याण का पुनीत कार्य है, भारतीय स्टेट बैंक बस्ती के मुख्य प्रबंधक साख संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि राष्टोन्नयन में भारतीय स्टेट बैंक की महत्त्व पूर्ण भूमिका है ।