पौली 4 जनवरी विकास खन्ड पौली के सभागार मे बुधवार को भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। एस आई एस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस रोजगार मेले में पौली क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो से आये अभ्यर्थियो मे कुल 30अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म डाले।जाचोपरान्त 7अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र दिया गया। रोजगार मेले के आयोजक के प्रमुख बालकेश ने बताया कि एस0 आई0 एस0 एक सुरक्षा एजेंसी है जो भारत सरकार की पांचवी सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध कराने व 31वी सबसे बड़ी सुविधा अपने कर्मचारियों को देने वाली कंपनी बन चुकी है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों मे लगाया जा रहा है। इस कम्पनी का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करना है। इस मौके पर सीएम फेलो अंकित त्रिपाठी द्वारा चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र दिया गया।