किसान यूनियन अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन

 

अयोध्या, 2 जनवरी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसान संगठन ने   घेराव कर एसडीएम सदर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा ज्ञापन 25 अक्टूबर 2023 को यूको गार्डन लखनऊ किसान महापंचायत मे लाखों किसनो की भीड़ इकट्ठा हुई थी किसान अपने हक पर अड़े थे तब मुख्यमंत्री जी ने किसानों से बैठक कर समस्या सुनी और कहां की आने वाले 2023,24 मे गन्ने का रेट बढ़ा दिया जाएगा और किसानों के ट्यूबवेल की बिल माफ कर दिया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री जी आज तक अपने वादे पर ख़रे नहीं उतरे जबकि कई प्रदेशों में गन्ने का रेट बढ़ा दिया गया है और किसानों के नलकूप की बिल माफ कर दी गई है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार अभी तक किसानों के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाया आज जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में कलेक्टर गेट के सामने ज्ञापन सौंपा गया और वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार गन्ने का रेट ₹500 कुंतल घोषित करें
आंदोलन कारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडे नकुल महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम अजय यादव राजू बाबा रेखा रावत राजमणि यादव लाजवती रामप्यारी धुरिया सुनील यादव जवाहरलाल तिवारी श्रीनाथ वर्मा राजू निषाद काशीराम दादा मगरू राम दादा रामबचन मौर्य राकेश यादव आसमा बेगम रमेश गुड़िया गोल्डी चौधरी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *