बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद उदयशंकर दूबे की जयंती पर जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण

बस्ती । बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद गांधी कला भवन के साथ ही अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के संस्थापक उदयशंकर दूबे को उनके 125 वीं जयंती पर सोमवार को याद किया गया। इसी क्रम में  कला प्रसार समिति की उप सभापति श्रीमती विन्देश्वरी दूबे को उनके 80 वें जयन्ती पर याद करते हुये स्मृति में गोष्ठी के साथ ही जरूरतमंदोें में कम्बल का वितरण किया गया।
 कला प्रसार समिति सचिव हरिस्वरूप दूबे के संयोजन में कलेक्टेªट परिसर में  आयोजित कार्यक्रम मंें वक्ताओं ने कहा कि बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद उदयशंकर दूबे ने गांधी कला भवन के साथ ही अनेक शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना किया। समिति की उप सभापति श्रीमती विन्देश्वरी दूबे ने अपने पति स्वर्गीय वंशीधर दूबे के साथ मिलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की दिशा में पूरी ताकत लगा दिया। दुर्भाग्य से प्रशासन साथ नहीं दे रहा है और गांधी कला भवन को सरकारी कार्यालय बना दिया गया। स्थिति ये है कि गांधी जयन्ती तक पर गांधी कला भवन के द्वार बंद रहते हैं। उनका पूरा प्रयास होगा कि प्रथम सांसद के सपनोें को साकार करने की दिशा में प्रयास लगातार जारी रहे।
जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, अमरनाथ शुक्ल, सूर्यकान्त त्रिपाठी, विश्म्भरनाथ पाण्डेय, पदमेश दूबे, पूनम शुक्ल, सीमा, सुभाष चन्द्र पाण्डेय आदि ने प्रथम सांसद उदयशंकर दूबे के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हें नमन् किया। कहा कि जब देश गुलाम था उन्होने आजादी की लड़ाई लड़ी और समग्र बस्ती मण्डल के विकास में अपना योगदान दिया किन्तु उन्हें उपेक्षित कर दिया गया है। कला प्रसार समिति उनके उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम में अरविन्द तिवारी, अभिषेक गुप्ता, गौरव त्रिपाठी, भगवानदीन, मनीष तिवारी, शेषनाथ पाठक, राजेश्वरी पाण्डेय, सुदामा, रमेश, तफसील, हरेन्द्र तिवारी, मुन्ना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *