बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन को मानक के अनुसार बनाये जाने की मांग

बस्ती  30 दिसंबर। कुदरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत माधवपुर राजस्व ग्राम अमरौना निवासी  मुलायम और घनश्याम ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ पत्र देकर निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन का निर्माण मानक के अनुसार कराये जाने की मांग किया है।डीएम को दिये पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत माधवपुर राजस्व ग्राम अमरौना में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण कार्य गाटा सं० 176/2 रकबा 0.048 हेक्टेयर में कराया जा रहा है जिसका रकबा मानक के अनुसार कम है। बहुउद्देशीय पंचायत भवन के लिए 0.0639 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए, मानक के अनुरूप लम्बाई 25.70 मीटर, चौड़ाई 24.90 मीटर कुल 639.93 वर्ग मीटर होनी चाहिए, जबकि मौके पर लम्बाई 30 मीटर चौड़ाई 16 मीटर है. कुल 480 वर्गमीटर है। इससे स्पष्ट है कि गाटा सं0 178/2 में हो रहे बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण सम्भव नहीं है। पंचायत भवन निर्माण कार्य जो कराया जा रहा है वह मानक के विपरीत है। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत के अनेक लोगों ने शिकायत कर मानक के अनुरूप बहु उद्देश्यीय पंचायत भवन निर्माण की मांग किया किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।  ग्राम प्रधान एवं ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी मानक विहीन बहुउद्देशीय पंचायत भवन निर्माण के भुगतान के फिराक में है। मांग किया कि बहु उद्देश्यीय पंचायत भवन निर्माण की भूमि एवं  गुणवत्ता की जाँच कराकर मानक के अनुरूप निर्माण कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुये धन की रिकबरी कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *