बहराइच – द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद बहराइच में आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदूषण जांच केन्द्रों की जांच व मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग- मोडिफाइड साइलेंसर /हूटर/ प्रेशर हॉर्न आदि की चेकिंग की गई ।संभागीय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा जनपद के सभी प्रदूषण जांच केन्द्रों की जांच की गई जिसमें दो प्रदूषण जांच केन्द्र में मानक के अनुरप संचालि नहीं मिले ।उन दोनों प्रदूषण जांच केन्द्रों के स्वामीयों को नोटिस दी गई की मानक के रूप संचालित करने के उपरांत ही वाहनों का प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट जारी करें। यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता द्वारा विभिन्न अभियोगों में 27 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 4वाहन जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध किए गए।