जौनपुर – भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा ने वनवासी सहायता प्रकल्प के प्रथम चरण मे ग्राम गंगापटी पो• जगदीशपुर जि•जौनपुर में असहाय व विधवा महिलाओ को सर्दी से बचने के लिए गर्म ऊनी कंबलों के वितरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शाखाध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में वनवासी कल्याण के प्रकल्प प्रमुख श्रीमान प्रदीप जायसवाल के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद आराध्य मां भारती व स्वामी विवेकानन्द पर मुख्य अतिथि पुष्प अर्पित कर वन्देमातरम गीत के पश्चात स्थल पर उपस्थित 70 असहाय, विधवा, दिव्यांग महिलाओं को कंबल बांटे गए। मुख्य अतिथि सभासद श्रीमती पुष्पा देवी ने परिषद के निस्वार्थ भाव सेवा कार्य की सहारनीय कार्य बताया।।आज के वनवासी सहायता प्रकल्प पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेंद्र जी व प्रकल्प प्रमुख प्रदीप जायसवाल विस्तार से वर्णन किया।कार्यक्रम उपस्थित प्रान्तीय नशामुक्ति के प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल जी,पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक जी,विक्रम गुप्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेंद्र जी,राजीव श्रीवास्तव, रामरतन सेठ, अजय नाथ, शिवा वर्मा आदि रहे।कार्यक्रम संचालन सुजीत गुप्ता ने किया।