बस्ती23 दिसंबर प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में बस्ती यातायात पुलिस बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निर्धारित गति से अधिक तेज चलने वाले 14 वाहनों की गति स्पीड राडार के माध्यम से चेक की गई। निर्धारित गति से तेज चलते हुए पाए जाने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीएसआई ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर लगा कर चलने वाले वाहनों व प्रेसर हॉर्न लगा कर चलने वाले वाहनों की चेकिंग डेसिबल मीटर से की गई। मोडिफाइड लगे वाहनों से मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाए गए। शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में नि:शुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए। राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारों से हटवाया गया, एवं काली फिल्म लगा कर चलने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करते हुऐ काली फिल्म लगे वाहनों की काली फिल्म उतरवा कर एमवी एक्ट के तहत उनके विरुद्ध भी प्रवर्तन की कार्रवाई भी की गई।