मशहूर शायर सलाम जाफरी नहीं रहे

अयोध्या28 नवंबर। शायरी के जरिए समाज में सौहार्द की रौशनी बिखरने वाले जिले के जाने-माने मशहूर शायर सलाम जाफरी नहीं रहे। सोमवार को इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय उनका निधन हो गया। पेशे से शिक्षक रहे सलाम जाफरी डेंगू से पीड़ित बताए गए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां से उन्हें सोमवार को ही लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। दोपहर जैसे ही उनके निधन की खबर यहां पहुंची पूरे जिले में शोक छा गया। नगर के वजीरगंज मोहल्ले के रहने वाले शायर सलाम जाफरी बीते कई दशकों से अदबी महफिलों और मुशायरों में अपनी एक अलग पहचान थे। वह जहां इंकलाबी शायरी के लिए जाने जाते थे वहीं लोगों में सौहार्द और भाईचारा कायम करने के लिए भी जाना जाता था।  दिवंगत शायर मुशायरों और अदबी नशिस्तों के संचालन की भी बागडोर संभालते रहे। वह अशफाक उल्ला शहीद शोध संस्थान के अध्यक्ष पद के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे थे। संस्थान निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने डेंगू होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अदब की महफिल का एक सितारा चला गया।  उन्होंने बताया कि अगले महीने ही उनके पुत्र की शादी भी है। शायर सलाम जाफरी के निधन पर सूर्य कांत पाण्डेय,, मणीन्द्र शुक्ला मन्नू, जसवीर सिंह सेठी, विश्व प्रताप सिंह अंशू, अब्दुल रहमान भोलू,रमाशंकर गुप्ता, विकास सोनकर,मुशीर खान राजू आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *