एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन हाईस्कूल‚12 पास ‚पालिटेक्निक व आई०टी०आई पासआउट व अन्तिम वर्ष के शिक्षणरत अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका ।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर बस्ती के प्रबन्धक श्री सत्य प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन पूर्वान्ह 10:30 बजे से स्थान- श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर बस्ती में किया जा रहा है। ,इस मेले में डस्की स्टालिन हरियाणा सोनीपत कम्पनी चार फेमस कंपनियों में भर्ती करने हेतु प्रतिभाग कर रही है। 1. यजाकी इण्डिया प्रा0लि0 2. सनबीम साल्यूशन प्रा0लि0 3. फीम इन्ड्रस्टीज, 4. पोलीमेडीक्योर लि0 अलग-अलग कम्पनियों में प्रोडक्शन / ऐस्म्बली एवं पैकेजिंग व ट्रेनी आपरेटर आदि पदो के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती करेंगी। कम्पनियों द्वारा नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम 01 वर्ष की ट्रेनिंग सर्टीफिकेट देने के साथ-साथ रु०-9000 रु० से लेकर रु०-25215 रु० योग्यतानुसार देंगी। केन्टीन मेस व फ्री मेडिकल तथा ट्रान्सपोटेशन की सुविधा प्राप्त होगी। शैक्षिक योग्यता अनस्किल्ड पास अभ्यर्थी – हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट व पालीटेक्निक पास अभ्यर्थी- सभी ट्रेड के अभ्यर्थी (कम्प्यूटर व सिविल को छोड़कर) तथा आई०टी०आई पास अभ्यर्थी – डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन वेल्डर, टूल एंड डाई मेकर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रेड (कम्प्यूटर व सिविल को छोड़कर) आदि है। दूसरी कम्पनी शिवशक्ति बायोटेक्नोलजी सेल्स ऐक्जिटव के रिक्त पदो पर 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए चयन करेंगी। आयु सीमा- 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ पूर्वान्ह 10:30 बजे से स्थान- श्री राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर निकट फुटहिया बस्ती निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। अथवा इच्छुक जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल | sewayojan.up.nic.in पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा । भवदीय,
(अवधेन्द्र प्रताप वर्मा)
जिला सेवायोजन अधिकारी, बस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *