बस्ती।23 नवंबर। किसान,मजदूर संगठनों के अखिल भारतीय नेतृत्व के द्वारा प्रत्येक राज्य के राजधानी में 26,27,28 नंवबर को तीन दिवसीय महापड़ाव धरना आहूत किया है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय पड़ाव के धरने पहले दिन ,26 नवंबर को सीटू से संबद्ध मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन(9900) के आवाहन पर एक दिन के लिए बस्ती से रसोइया भागीदारी करेंगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए जिला मंत्री ध्रुव चंद ने कहा कि जनपद से 200 से ज्यादा रसोइया 25 तारीख को चल कर 26 नंबर के धरने में भाग लेंगे।
धरना में रसोइया चंद्रावती देवी की रिट सख्या पर माननीय इलाहबाद हाई कोर्ट का निर्णय लागू करने,न्यूनतम वेतन 26 हजार, पेंशन 10 हजार और सामाजिक सुरक्षा दिए जाने, 25 बच्चों पे एक रसोइये कि नियुक्ति करने, पालक व्यवस्था और हर वर्ष नवीनीकरण बंद करो.मई और जून के मानदेय का भुगतान सहित. साल के पूरे 12 महीने का मानदेय दिए जाने,मानदेय को नियमित करने और कई महीनों से रुके मानदेय का तुरंत भुगतान किए जाने,रसोइयों के परिवार को 10 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन देने, साल में चार जोड़ी वर्दी, 1000 रुपये प्रति वर्दी और वर्दी धुलाई भत्ता देने,अतिरिक्त कार्य जैसे- चुनाव में भोजन बनाने का काम, का अतिरिक्त मजदूरी दिए जाने,ड्यूटी के दौरान जलने, घायल होने व् अन्य बीमारी का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने ,ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर दस लाख का मुआवज़ा,परिवार की बेटी या बहू की सीधी भर्ती करने, रसोईघरों मे गैस चूल्हा की मरम्मत, और रेगुलेटर,और पाइप को हर साल बदले जाने व उच्चीकरण करते हुए वहां रोटी, सब्जी बनाने की आधुनिक मशीने लगाये जाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की जायेगी।
उपाध्यक्ष राम निरख यादव ने कहा की 26 नवंबर के लखनऊ स्थित इको गार्डन में प्रदेश भर से रसोइया साथी सम्मिलित होंगे।……..के के तिवारी (9451260786)