टीवी रोग के बचाव हेतु दी गई जानकारी

 

हर्रैया 23 नवम्बर। टीबी फ्री इंडिया कैम्पन के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बैनर तले आज से शुरू घर घर खोजी अभियान के प्रथम दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया के जगदीशपुर ग्राम में चल रहे सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का निरीक्षण वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान टीम मेम्बर के टैली सीट, दीवाल पर मार्किंग और डिब्बी पर लिखावट को देखा गया साथ ही साथ लोगों को टीबी रोग के लक्षण, जांच, बचाव के साथ साथ निक्षय पोषण योजना से सम्बंधित जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान हेतु टीबी यूनिट हर्रैया में 20 टीम और चार सुपरवाइजर काम कर रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य चयनित क्षेत्र में चल रहे एसीएफ में कोई भी संदिग्ध ब्यक्ति छूटने न पाये और ज्यादे से ज्यादे लोगों का जांच कराकर छुपे हुए मरीजों को ईलाज पर लाना है।
वहीं निरीक्षण के दौरान संजय कुमार पाण्डेय ने बलगम को डब्बी में निकालने का सही तरीके का डेमों कराकर बताया।
इस दौरान पुन्नी लाल, शर्मिला, दीपचंद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *