बस्ती 22 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाने पर तैनात पीआरडी जवान मखनदर राजभर की लखनऊ में इलाज़ के दौरान हृदयगति रुक जाने से मृत्यु हो गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मखनदर राजभर कलवारी थाना क्षेत्र के टेगरीया राजा के निवासी थे वह कलवारी थाने पर पीआरडी जवान के रूप में तैनात थे उनके सीने में अचानक दर्द उठा इसके बाद कैली अस्पताल में भर्ती कराया गया था चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था जहां पर इलाज़ के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।