सांसद महाकुंभ मे प्रतिभाग हेतु पंजीकरण 18 नवंबर से

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं आशिर्वाद से सुदूर ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों युवाओं एवं विद्यार्थियों को मंच देने के उद्देश्य से प्रारंभ हुए सांसद खेल महाकुंभ गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अयोजित हो रही है। जिसका पंजीकरण 18 नवम्बर 2023 से शुरू हो चुका है जो 25 नवम्बर तक चलेंगे।

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहां की सांसद खेल महाकुंभ 3.0 को भव्य एवं बेहतर ढंग अयोजन के लिए अनुभवी एवं ऊर्जावान टीम निरंतर कार्य कर रही है। ब्लाक संयोजक और ब्लाक प्रभारियों की घोषणा पहले हो चुकी है।

इस खेल महाकुम्भ के लिए जिला संयोजक राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्राचार्या नीलम सिंह को बनाया गया है। अनूप खरे, राजेश पाल चौधरी, जगदीश शुक्ल, गिल्लम चौधरी, वैभव पाण्डेय, संतोष सिंह, दुष्यंत सिंह, ब्रहमदेव यादव, भावेश पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव को सहसंयोजक बनाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, पवन कसौधन, रवि सोनकर, प्रमोद पाण्डेय, केडी चौधरी, रोली सिंह, राम शंकर यादव, राना दिनेश प्रताप सिंह, कात्यायनी चतुर्वेदी, नीलम श्रीवास्तव, डॉ सर्वेष्ठ मिश्र को संरक्षक मण्डल में रखा गया है। इसी के निमित्त 23 नवम्बर को सभी ब्लाक मुख्यालयों पर संचालन समिति की बैठक बुलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *