खिलाड़ियों ने अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया

पौली: ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय  बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोविंदगंज में खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख राममिलन यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
         पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजाव की छात्रों मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति की। पैतवलिया कला व पारसीर के स्काउट के बच्चों ने सलामी देकर मुख्य अतिथि का स्वागत कर अपने कल का प्रदर्शन किए। वहीं खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले दिन दौड़, कबड्डी, पीटी, खो-खो, लोकगीत लोक, लोक  नृत्य व योगा की प्रतियोगिता हुई। जूनियर स्तर बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में बंदनी प्रथम, नैंसी द्वितीय। प्राथमिक स्तर पर 50 मी बालिका दौड़ में करिश्मा प्रथम सोनम द्वितीय। बालक 100 मी की दौड़ में आलोक प्रथम अजीत द्वितीय और 50 मी की दौड़ प्रतियोगिता में राहुल प्रथम और रेहान द्वितीय स्थान हासिल किए। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में यूपीएस तिलकुपुर विजेता व यूपीएस मड़पौना उपविजेता रहे। कबड्डी में यूपीएस चकिया प्रथम वह कंपोजिट विद्यालय शनिचरा द्वितीय स्थान हासिल किए।
     प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए खेल कूद बहुत जरूरी है। खेलकूद से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।
    विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख राममिलन यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रति स्पर्धा जरूरी है। एक टीम जीतता है तो दूसरा हरता है। इससे बच्चों को हताश नहीं होना चाहिए बल्कि मनोबल के साथ और मेहनत कर लक्ष्य की प्राप्ति करें।
खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप यादव, मंगेश चतुर्वेदी, महेंद्र यादव, एआरपी  हरिराम यादव, दिलीप कुमार अजय मौर्या ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद पांडे ने किया।
     कार्यक्रम में भोलेंद्र यादव,  महेंद्र प्रसाद, दुर्गा यादव, बंटी, शिवबचन पाल, अनुपम नायक,  सरोज यादव, उर्मिला, चंद्रावती,  प्रशांत दुबे, रोहित कुमार, अजय कुमार, राजकुमार, दीपक यादव,  राम मोहन शुक्ला, धनंजय शुक्ला, रामकरन गौतम, अमित सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *