सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आयोजित हुआ बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

-विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से सभी का मोहा मन

बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओपी पाण्डेय विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एसआर एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी और सविता चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में बालमेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जहां विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बाल मेले का आयोजन कर खानपान के सभी व्यंजन बाल मेले में पेश किया वही विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान आने वाले भविष्य के इंजीनियरों ने विभिन्न तकनीकी के आविष्कार का निर्माण कर अपने अतिथियों के बीच पेश किया बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओपी पाण्डेय के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी,राकेश चतुर्वेदी सविता चतुर्वेदी और सिखा चतुर्वेदी ने पुरस्कार वितरित करते हुए छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया। आपको बता दे की जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बाल मेला का आयोजन किया वही विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर ओपी पांडे के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी राकेश चतुर्वेदी और सविता चतुर्वेदी ने फीता काटकर बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने अतिथियों के ऊपर पुष्प की वर्षा की बाल मेले में विभिन्न खानपान का प्रदर्शनी लगाकर छात्र छात्राओं ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बाल मेला में जमकर खरीदारी करते हुए छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया वहीं विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए नगदी पुरस्कार दिया। बाल मेले के अवसर पर प्रोफ़ेसर डॉक्टर ओ पी पांडे ने कहा कि जिस तरीके से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने कम समय में बेहतर प्रस्तुति करते हुए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है आगे है छात्र-छात्राएं भारत को आगे बढ़ाने में अपनी एक अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, तपस्या रानी, ममता उपाध्याय, आरती चौधरी, बबीता त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *