अयोध्या l परिक्रमा मेले को देखते हुए श्री अयोध्या धाम तीर्थ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य और चाय का वितरण किया गया l तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि राम भक्तों की सेवा करने से बड़े ही आनंद की अनुभूति होती है l वैसे तो हम सभी अयोध्या में बहुत से सेवा भरे कार्य करते है किन्तु जो सुख अयोध्या में परिक्रमा करने आने लोगों की सेवा में आता है उसकी बात और है l इस अवसर पर राजेश महाराज, महेश दास , घनश्याम दास पहलवान, सुनील जी, मनोज पाल नवीन शर्मा, महामंत्री महंगू लाल पांडे,शुभम पांडे,जैन जी पुजारी अजय जी,सहित बहुत से संत मौजूद रहे l