सरयू दर्शन कुंज के तत्वावधान में आयोजित हुआ निशुल्क चाय एवं विश्राम कैंप

 

अयोध्या l सरयू दर्शन कुंज नित्य दीपदान आरती स्थल पाप मोचन घाट परिक्रमा मार्ग अयोध्या में निशुल्क चाय एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई है l निशुल्क चाय एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था दिनेश कुमार पुजारी कनक भवन की प्रेरणा से कविराज दास समाज सेवी सरयू दर्शन कुंज द्वारा किया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *